आईसीएमआर वैज्ञानिक के क्वार्टर में खिड़की तोड़ घुसे चोर
परिवार सहित दूसरे कमरे में सो रहे थे
जोधपुर(डीडीन्यूज),आईसीएमआर वैज्ञानिक के क्वार्टर में खिड़की तोड़ घुसे चोर। शहर के न्यू पाली रोड पर राष्ट्रीय संस्थान एमसीएमआर के एक क्वार्टर में रात को चोर घुस गए। क्वार्टर में प्रोफेसर वैज्ञानिक एक कमरे में सो रहे थे,जबकि चोरों ने दूसरे कमरे की खिडक़ी से प्रवेश किया। कुछ नगदी के साथ सोने चांदी के आभूषण ले गए। सुबह जाग होने पर चोरी का पता लगा। इस बारे में भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया।
घर से भागी युवती के परिजनों से मारपीट
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि मूलत: बाड़मेर के सेडवा हाल आईसीएमआर राष्ट्रीय संस्थान गैर संचारी रोगों क्रियावयन अनुसंधान के प्रोफेसर डॉक्टर रमेश कुमार हुडा पुत्र गंगाराम ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वे 18 सितंबर की रात को क्वार्टर में परिवार सहित एक कमरे में सो रहे थे। दूसरे कमरा सूना था। सुबह जब उठे तो पता लगा कि दूसरे कमरे की खिडक़ी से चोरों ने प्रवेश कर बक्से अलमारी से दो हजार की नगदी, सोने के कंगन, चांदी के छोटे मोटे आइटम आदि चोरी कर ले गए है। सूचना पर भगत की कोठी पुलिस ने मौका मुआयना किया। जांच एसआई पदमा शर्मा की तरफ से की जा रही है।