Doordrishti News Logo

कांस्टेबल के घर और ज्वैलरी शॉप में चोरों ने लगाई सैंध

  • 500 मीटर की दूरी में बने दो घरों में घुसे चोर
  • बनाड़ थाना क्षेत्र में दो मकानों का बनाया निशाना

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।कांस्टेबल के घर और ज्वैलरी शॉप में चोरों ने लगाई सैंध। कमिश्ररेट में सर्दी बढऩे के साथ ही चोरों के हौंसले भी बढ़ गए हैं। लगातार सूने मकानों और दुूकानों में सैंधमारी होने लगी है। अब पुलिस कर्मियों के भी घर सुरक्षित नहीं है। बनाड़ थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो मकानों को निशाना बनाकर चोरों ने नकदी और जेवरात चुरा लिए।

इसे भी पढ़ें – ऑटो में गैस भरते लगी आग दूर तक दिखी लपटें

पहले पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कांस्टेबल के घर में घुसकर चोरी की। इसके बाद वहां से 500 मीटर दूर एक और बंद पड़े मकान का ताला तोड़ अंदर घुसकर सोने-चांदी के आभूषण चुराए। इसी तरह सूरसागर क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसायी के बंद दुकान का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए।
दोनों थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

कांस्टेबल के घर में चोरी 
बनाड़ थाना पुलिस के मुताबिक बनाड़ के डिगाडी स्थित राजेंद्र नगर निवासी कुशाल सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह पुलिस लाइन में कांस्टेबल पद पर तैनात है। उनकी पत्नी व बच्चे 9 जनवरी को गांव गए थे। 10 जनवरी को रात 8 बजे कांस्टेबल ड्यूटी पर चला गया। घर पर ताला लगा हुआ था। 11 जनवरी को सुबह 8 बजे वह घर आया तो देखा कि मेन गेट का दरवाजा टूटा हुआ मिला। सामान भी बिखरा हुआ था। अलमारी में रखी हुए 60 हजार नकदी,चांदी की बिछुड़ी के अलावा एक सोने का नारियल जिस पर 2 तोला का झोल करवाया हुआ था। जिसे चुराकर ले गए।

पांच सौ मीटर दूर यहां भी सैंध 
राजेंद्र नगर स्थित कांस्टेबल के घर से चोरी के बाद नकबजन ने वहां से 500 मीटर दूर बंद मकान को निशाना बनाकर चोरी की। रूप नगर निवासी संतोष ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उनकी तबीयत खराब होने के चलते वह अपने भाई के घर गई हुई थी। 11 जनवरी को मकान में चोरी की सूचना मिली। तब वह अपने भाई के साथ डिगाडी चौकी गए और सूचना दी। इसके बाद मकान पर गए। जहां मुख्य फाटक के पास कूदकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की। चोरों ने एक सोने की कंठी,सोने की एक तोले की चेन,दो तोले की तीन अंगूठी,दो तोला चांदी के सिक्के व पायल की एक जोड़ी, कान के टॉप्स और करीब 50 हजार रुपए नकदी चुरा ली।

ज्वैलरी शॉप में चोरी 
सूरसागर थाना क्षेत्र स्थित कालूरामजी की बावड़ी में एक ज्वैलर्स की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने जेवरात चुराए। ज्वैलर्स व्यवसायी की रिपोर्ट पर सूरसागर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। सूरसागर थाना पुलिस के मुताबिक भूरटिया के गली नंबर 1 निवासी सूरज ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी कालूरामजी की बावड़ी स्थित ज्वैलर्स की दुकान से 15 पीस सोने के मंगलसूत्र पैडल व 2 चांदी के टीके और 40 चांदी की अंगूठियां चुराकर ले गए।

Related posts:

जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय न्यायिक आयोग ने अपनी कार्यवाही शुरू की

October 25, 2025

जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार

October 25, 2025

आईआईटी जोधपुर आइडियाफोर्ज मिलकर बढ़ाएँगे स्वदेशी यूएवी व डीप-टेक नवाचार

October 25, 2025

एक आरोपी गिरफ्तार,मोबाइल सिम नंबर साइबर अपराधियों को दी

October 25, 2025

रंजिश में पांच युवकों को घेर कर पीटा,तोडफ़ोड़ कर कैंपर पलटी वीडियो वायरल,पांच को पकड़ा

October 25, 2025

बाइक के टायर में चुनरी फंसी महिला की मौत बेटी गंभीर घायल

October 25, 2025

खुद का गला काटकर आत्महत्या

October 25, 2025

जोधपुर रेल मंडल ने त्योहार पर 28.50 लाख यात्रियों को पहुंचाया उनके घर

October 25, 2025

सेन इंटर रेलवे बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के रैफरी मनोनीत

October 25, 2025