दो घरों में चोरों ने सेंध लगाकर उड़ाया माल
जोधपुर, शहर के माता का थान और चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र मेें दो घरों में सेंध लगाकर अज्ञात चोर सामान के साथ जेवरात नगदी चुरा ले गए। पीडि़तों की तरफ से संबंधित थाने में मामले दर्ज करवाए गए।
माता का थान पुलिस ने बताया कि जगदंबा कॉलोनी गली नंबर 4 निवासी किशनसिंह पुत्र बाबूलाल मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
इसमें बताया कि अज्ञात चोर उसके सूने मकान से 2-3 फरवरी की रात को सेंध लगाकर वहां से सोने चांदी के जेवरात आदि चुरा ले गए। चौहाबो पुलिस ने बताया कि 19 सेक्टर मकान नंबर 225 में रहने वाले भगवानदास पुत्र होतचंद सिंधी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि अज्ञात चोर दिन में उसके घर से सामान आदि चोरी कर गए।
इधर सूरसागर पुलिस ने बताया कि बाड़मेर के मंडली थानान्तर्गत साथुनी निवासी मालाराम पुत्र भभूताराम ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी बाइक के लिए दो नए टायर राजाराम चौराहा से खरीद कर लाया था। जिसे कौशल नाम का शख्स चुराकर ले गया। पुलिस ने बताया कि नामजद की तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews