जोधपुर, शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी व लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि 12 अगस्त को निर्मल सिह ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उनकी बाइक बॉम्बे मोटर चौराहा से चोरी हो गई। इसी तरह कैलाश ने एक रिपोर्ट देते हुए बताया कि शुभम अस्पताल के सामने बाइक सवार एक बदमाश झपट्टा मारते हुए मोबाइल छीन कर भाग गया था। मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाश की पहचान की गई। जिस पर पुलिस ने मोहम्मद शोएब पुत्र मोहम्मद को दस्तयाब किया गया, जिसे गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वाहन चोरी और मोबाइल लूट दोनों ही वारदात उसी ने की है जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews