महामंदिर, कुड़ी, रातानाडा, लूणी एवं करवड़ पुलिस थाना क्षेत्रों में लगाई सेंध
जोधपुर, शहर में सर्दी की चमक बरकरार है, मगर चोरों ने पुलिस की गश्त को धत्ता बताते हुए सूने मकान में सेंध लगाना नहीं छोड़ा है। शहर के महामंदिर, कुड़ी, रातानाडा, लूणी एवं करवड़ पुलिस थाना क्षेत्रों में सेंध लगाकर लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ किया है। बीत रहे साल के बीच पुलिस की चोरों ने नींद उड़ा दी है। गश्त बढ़ाई गई है मगर चोरों ने पुलिस की गश्त को भी धत्ता बता दिया है। रातानाडा पुलिस ने बताया कि पीडब्लयूडी चौराहा स्थित भगवती कॉलोनी निवासी मनोहर लाल पुत्र लिखमीचंद पालीवाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह परिवार सहित पैतृक गांव बाप गया हुआ था। रविवार उसका रिश्तेदार मकान पर आया तब पता लगा कि अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार के ताले तोड़ कर भीतर प्रवेश करने के साथ सारा सामान अस्त व्यस्त कर डाला है। चोरों ने अलमारी व बक्सों से 70 हजार की नगदी, पांच तोला के करीबन सोने के जेवर जिनमें अंगुठियां, चूडिया़ं, कानों के टोप्स आदि चुरा लिए। कुछ चांदी का सामान भी ले गए। रातानाडा पुलिस की तरफ से चोरी का केस दर्ज किया गया है। इधर करवड़ पुलिस के अनुसार भवाद गांव में विश्रोई समाज के जांभोजी महाराज का एक मंदिर आया है। मंंदिर सूने स्थान पर है। रात को अज्ञात चोरों ने ताले तोड़े और छोटा मोटा सामान चुरा ले गए। आज सुबह सूचना मिलने पर करवड़ पुलिस मौका मुआयना करने पहुंची। वहीं विश्रोई समाज के कुछ लोग भी मंदिर के बाहर एकत्र हो गए। वहीं महामंदिर पुलिस ने बताया कि इमरतिया बेरा निवासी राधेश्याम पुत्र बंशीलाल शर्मा गत 23 दिसम्बर को परिवार सहित पैतृक गांव जायल गए थे। वापिस लौटने पर घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने अलमारियों के ताले तोडक़र आठ-दस लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, रुपए और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। वहीं केबीएचबी सेक्टर-5 निवासी रामजस पुत्र रामरख प्रजापत गत 23 दिसम्बर को परिवार सहित पाली जिले में खारड़ा गांव गए थे। लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। अज्ञात चोर घर से अलमारी में बैग से 1.10 लाख रूपए व दो मोबाइल, चेक बुक्स और अन्य जरूरी दस्तावेज चुरा ले गए।
मोडी जोशियान गांव में चोरी
इधर लूूनी तहसील क्षेत्र के मोडी जोशियान गांव में रात चोरों ने तीन घरों व दो बाडों में सेंध लगाई और 90 ग्राम सोना व एक किलो चांदी के आभूषण व 15 हजार रुपए चुरा ले गए। दो मोटरसाइकिल चुराने का प्रयास भी किया गया, लेकिन बीच में छोडक़र भाग गए। पुलिस ने बताया कि मोड़ी जोशियान निवासी चुन्नीलाल जाट के मकान से 90 ग्राम सोने व एक किलो चांदी के आभूषण व पन्द्रह हजार रुपए चुरा लिए गए। वारदात के समय चुन्नीलाल अपने परिवार के साथ सो रहा था। इसके बावजूद चोर मकान में हाथ साफ कर गए। वहीं गांव में ही सोहनदास वैष्णव के घर में भी सेंध लगाई। सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। बाड़े में रखी मोटरसाइकिल को ले गए, लेकिन भटिण्डा मार्ग पर लावारिस छोडक़र भाग गए।