यात्रा रवाना से पहले होगी भजन संध्या

परशुराम महादेव यात्रा शनिवार से

जोधपुर(डीडीन्यूज),यात्रा रवाना से पहले होगी भजन संध्या। जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान द्वारा संचालित बाबा परशुराम महादेव पैदल यात्रा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह छाया हुआ है। परशुराम महादेव पैदल यात्रा 19 जुलाई को सांय 6 बजे शिव मन्दिर,बनावता का बेरा चेनपुरा से पूजा अर्चना के बाद रवाना होगी। संस्थान के अध्यक्ष एवं वयोवृद्ध समाजसेवी शंकर लाल कच्छवाहा द्वारा पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा को रवाना किया जाएगा। प्रवक्ता जयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि शनिवार 19 जुलाई को विभिन्न मांगों से होते हुए यह शोभायात्रा लाल सागर स्थित हनुमानजी के मन्दिर पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में माताएँ बहिनें जल कलश लिए चलेगी।

इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन होगा। इस भजन संध्या में भजन सम्राट महेन्द्रसिंह राठौड़, सुरलहरी लेहरूदास वैष्णव, मोईनुदीन मनचला,गजेन्द्र निवास राव,महावीर साँखला नागौर, ओमप्रकाश आचार्य,विक्की मनचला सहित अनेक लोक गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे।

बुजुर्ग ने दवाई के बदले पीया कीटनाशक,मौत

रविवार सुबह चार बजे यात्रा की रवानगी
जयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि दूसरे दिन 20 जुलाई रविवार को सुबह चार बजे लालसागर बालाजी मंदिर से पैदल यात्रा रवाना होगी। इसी दिन रात को प्रथम पड़ाव राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुड़ी गांव में होगा। दूसरा पड़ाव सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहट में रहेगा।

इसी प्रकार तीसरा पड़ाव राउमा. वि.,बांगड़ स्कूल,पाली,चौथा पड़ाव, पांचवां पड़ाव रानी तथा छठा पड़ाव सादड़ी में रहेगा। सातवें दिन परशुराम महादेव (कुण्ड धाम) में रात्रि विश्राम रहेगा। अगले दिन भगवान परशुराम महादेव के दर्शन कर यात्रा का समापन होगा। यात्रियों के लिए चाय पानी तथा भोजन की व्यवस्था संस्थान द्वारा नि:शुल्क की जाएगी। वृद्ध यात्रियों के लिए वाहन व्यवस्था भी रखी गई है।