जोधपुर, शहर में सर्दी के मौसम में चोर पुलिस की गश्त को धत्ता बताते हुए सेंधमारी से बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार की मध्य रात आखलिया चौराहा स्थित एक मोबाइल की दुकान में चोरों ने सेेंध लगाकर हजारों के मोबाइल और नगदी ले गए। चोर दुकान के पिछवाड़े से घुसे और वारदात को अंजाम दिया। आज सुबह जब दुकानदार वहां पहुंचा तब घटना का पता लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किए जाने के साथ सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। इनकी संख्या दो होना बताया जाता है। प्रताप नगर पुलिस के अनुसार आखलिया चौराहा पर गुप्ता मोबाइल नाम की शॉप है। रात को दुकानदार दुकान बंद कर घर चला गया। आज सुबह लौटा तब दुकान के अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त मिला। दुकान के पीछे के दरवाजे को तोड़ कर अज्ञात चोर अंदर घुसे और 12 से ज्यादा एंड्राइड फोन, एक की-पेड फोन और 8 हजार से ज्यादा की नगदी पर हाथ साफ कर गए। इस पर प्रतापनगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।