लाखों की चोरी का खुलासा दो शातिर नकबजन गिरफ्तार

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। लाखों की चोरी का खुलासा दो शातिर नकबजन गिरफ्तार। शहर की माता का थान पुलिस ने बासनी तंबोलिया गांव में 16-19 नवंबर 24 को एक मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर नकबजनों को पकड़ा है। सूने मकान से 30 तोला सोना, एक किलो चांदी और दो लाख की नगदी चोरी हुई थी। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए अब दो शातिरों को पकड़ा है।

इसे भी पढ़ें – दो गुटों के बीच झगड़े में गोली लगने से युवक की मौत

माता का थान पुलिस ने बताया कि 19 नवंबर 24 को बासनी तंबोलिया निवासी नितिन वैष्णव पुत्र नंदकिशोर की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि वह 16 नवंबर को जैसलमेर शादी समारोह में गया था। इस बीच घर सूना था। 19 को वापिस लौटा तब घर में चोरी का पता लगा।

अज्ञात चोर घर से सोने का तिमणिया,अंगुठियां,रखड़ी सेट,चेनें आदि 30 तोला सोने के जेवरात एवं एक किलो के आसपास चांदी के आभूषण चुरा ले गए। अलमारी से दो लाख की नगदी भी चुरा ले गए।

प्रकरण में पुलिस ने अब दो शातिर नकबजनों झाक बिलाड़ा निवासी अशोक सोलंकी और हरियाढाणा निवासी हिम्मत सिंह को गिरफ्तार किया है। चोरी के माल की बरामदगी के प्रयास जारी है।