सूने मकान में लाखों की चोरी का खुलासा

  • उदयपुर में पकड़े दो आरोपी
  • चोरी का माल दोस्त के यहां छुपाया
  • नगदी के साथ लैपटॉप,381 ग्राम चांदी व 72.800 ग्राम सोने के जेवरात बरामद

जोधपुर(डीडीन्यूज),सूने मकान में लाखों की चोरी का खुलासा। सदर बाजार पुलिस ने एक सूने मकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को उदयपुर से पकड़ा है। उनकी निशानदेही से चुराई गई 1.85 लाख रुपए की नगदी,एक लैपटॉप,381 ग्राम चांदी व 72.800 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।

थानाधिकारी माणकराम विश्नोई ने बताया कि चांदी हॉल अस्पताल के सामने रहने वाले तरूण चौपड़ा के घर चोरी हुई थी। उसका मकान 27 सितंबर से 29 सितंबर तक बंद था। 27 सितंबर को दोपहर में चोरी का पता चला। वह परिवार सहित बालोतरा गया हुआ था। चोर लाखों रुपए के जेवर व नगदी चुरा ले गया था। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देश पर चोरी के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी संसाधनों सीसीटीवी फुटेज व अभय कमाण्ड कन्ट्रोल से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए रूट चार्ट तैयार किया। इसके परिणामस्वरूप फुटेज में 28 सितंबर की मध्यरात्रि में एक लड़का परिवादी के मकान की तरफ चक्कर लगाते हुए दिखा। सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो वह उदयपुर जाने वाली महाराजा प्राइवेट बस में बैठता दिखाई दिया। जिस पर आरोपी हरिजन बस्ती पुलिस थाना सदर कोतवाली जोधपुर निवासी मोहित पुत्र नीरज लखारा को पिंडवाडा उदयपुर से दस्तयाब किया गया।

डेढ़ साल पहले मकान में आग लगाने के आरोप में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

दोस्त के घर छुपाया चोरी का माल 
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपने दोस्त साहिल के मकान उदयपुर में चोरी का माल छिपाना बताया। जिस पर आरोपी सज्जन नगर आर्य समाज मंदिर ओड बस्ती पुलिस थाना अम्बा माता जिला उदयपुर निवासी साहिल पुत्र प्रकाश को गिरफ्तार कर छिपाया गया चोरी का माल बरामद किया गया।