किराणा दुकान से परचूनी सामान चोरी
जोधपुर,किराणा दुकान से परचूनी सामान चोरी।शहर के भगत की कोठी पुलिस थाना क्षेत्र लहरिया स्वीट के पास मेें एक किराणा दुकान में 4 जनवरी की रात को चोरों ने सेंध लगाकर परचूनी सामान के साथ तंबाकू उत्पाद चोरी कर लिए। इस बारे में भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने बताया कि भगत की कोठी कुम्हारों का बास निवासी घेवरराम पुत्र मगनाराम प्रजापत की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – सात हजार का डीजल भरवाकर भागे बोलेरो सवार
इसमें बताया कि उसकी किराणा की दुकान लहरिया स्वीट के नजदीक बोरावड़ किराणा नाम से आई है। 4 जनवरी की रात दस बजे दुकान मंगल कर घर चला गया। पांच जनवरी की सुबह किसी ने सूचना दी कि दुकान के ताले टूटे हैं। इस पर वह दुकान पर पहुंचा। दुकान से चोरों ने तंबाकू उत्पाद के साथ परचूनी सामान चुराया। गल्ले में रखी दो-तीन हजार की नगदी भी चुरा ले गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews