हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा,12 तोले का छत्र बरामद

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा,12 तोले का छत्र बरामद।सूरसागर थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर बारह तोला वजनी चांदी का छत्र बरामद हुआ है।

थानाधिकारी हरीश चन्द्र सोलंकी ने बताया कि गांव बिंजवाडिया हाल बालाजी मंदिर रुपावतों का बेरा निवासी भगवान दास वैष्णव ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह बालाजी मंदिर रूपावतों का बेरा में पुजारी है। दो जनवरी को मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी हो गया है। मुकुट करीबन 10-12 तोला वजनी था।

हथियार सप्लायर गिरफ्तार तीन आरोपी पहले गिरफ्तार

घटना की गम्भीरता को देखते हुए गठित विशेष टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी स्त्रोत के आधार पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21/332 निवासी राजीव माथुर को गिरफ्तार किया गया है। उससे चुराया गया छत्र भी बरामद कर लिया गया है।

Related posts: