संदिग्ध हालात में महिला अधिवक्ता के मकान में चोरी

  • लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ
  • पड़ौसी को भळावन दी थी,फिर भी चोरी
  • पुलिस जुटी जांच में

जोधपुर,संदिग्ध हालात में महिला अधिवक्ता के मकान में चोरी। शहर के पावटा सी रोड पर रहने वाली महिला अधिवक्ता के मकान में संदिग्ध हालात में चोरी हो गई। अज्ञात चोर लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर गए।

यह भी पढ़ें – डॉ कांति जोशी को व्याख्यान से दी श्रद्धांजलि

घर 28 सितंबर से 19 अक्टूबर के बीच सूना था और देखभाल के लिए पड़ौसी को भळावन दे रखी थी। चोरी बाबत पड़ौसी महिला को पूछा तो वह भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई।अधिवक्ता की तरफ से अब महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई है, पुलिस अग्रिम पड़ताल में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि मूलत: बीकानेर जिले के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के सामने हाल मकान नंबर 30 पावटा सी रोड पर रहने वाली महिला अधिवक्ता जयश्री शर्मा पुत्री द्वारका प्रसाद ने यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह राजस्थाऩ उच्च न्यायालय जोधपुर में अधिवक्ता है।

28 सितंबर को वह दिल्ली जाने के लिए ऑनलाइन एप रेपिडो से शाम 5.57 बजे अपने निवास स्थान से रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक ऑटो बुक किया था। उन्होंने घर को ताला लगाकर एवं ऑटो वाले के सामने लॉक किया था। बाद में रेपिडों ऑटो वाले ने मुझे रेल्वे स्टशन पर छोड़ा था।

4 अक्टूबर को मेरी मित्र सुमन घर पर ग्राउण्ड फ्लोर में बने रूम में रहने के लिए अपने भाई राजेश व अपने मौसेरे भाई के साथ आई और उसी दिन वह वापिस चली गई। 6 अक्टूबर को वापिस रहने आई। जयश्री शर्मा ने बताया कि घर के मुख्य द्वार का ताला उनके जाने के बाद कुण्डी 2 अक्टूबर को टूटा हुआ था।

उनका व्यक्तिगत रूम का ताला खोलकर वॉलड्रोप में रखे रुपये लगभग 89 हजार,सोने का बोर,गले का हार,कान के झूमके, चाँदी की पायलें लगभग 20 जोड़ी, चाँदी के 12 सिक्के,चाँदी का कन्दोरा,सोने की 3 अंगूठी,3 एण्ड्राइड मोबाइल फोन व सोने की चेन एवं चाँदी के 2 हाथी उनके डिब्बों से निकाल कर कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। डिब्बे व अन्य सामान बेड पर बिखेर गया।

दिल्ली से वापिस आई लगा पता
जयश्री शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि वह 19 अक्टूबर को दिल्ली से वापिस आई और 21 को रूम में बॉलड्रोप में देखा तो गहने और नगदी गायब थे। उन्होंने अपनी मित्र सुमन व उसके भाई से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमने तो केवल आपके रूम की सफाई की थी। रूम खुला हुआ था और अलमारियाँ खाली थी। ज्वैलरी के खाली डिब्बे बिखरे हुए पड़े थे। हमने आपके अलमारी में डिब्बे व सामान व्यवस्थित कर दिया। हमें नहीं पता था कि आपके घर में चोरी हुई है।

मैंने उनसे यह भी पूछा कि बाहर मुख्य द्वार का कुण्डा टूटा हुआ है, जिस पर ताला लगा हुआ है फिर भी आपने मुझे फोन करके नहीं बताया तो मेरी मित्र चुप रही। महामंदिर पुलिस ने इस बारे में अब गहनता से जांच आरंभ की है।