आरएसी हैडकांस्टेबल के बंद मकान में चोरी,पत्नी के गहने चुरा ले गए नकबजन
जोधपुर,आरएसी हैडकांस्टेबल के बंद मकान में चोरी,पत्नी के गहने चुरा ले गए नकबजन। नई दिल्ली में पदास्थापित 12वीं आरएसी बटालियन के हैडकांस्टेबल के नांदड़ी स्थित सूने मकान से अज्ञात चोर सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। इस बारे में बनाड़ थाने मेें रिपोर्ट दी गई है।
यह भी पढ़ें – एक साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप,दो किरारदार युवक डिटेन
बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: नागौर जिले के डेगाना स्थित चुई हाल रामदेवनगर नांदडी निवासी खींयाराम पुत्र नारायणराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह आरएसी 12वीं बटालियन दिल्ली में पद स्थापित है। उसके मकान में मित्र मुकेश कुमार देखभाल के लिए रहते है।
22 अगस्त को उनके मित्र मुकेश कुमार रक्षाबंधन के चलते जयपुर चले गए। इस बीच घर सूना था। अज्ञात चोरों ने उनके मकान के ताले तोड़ कर वहां से पत्नी के गहने जिनमें नेकलेस, हाथों और कानों के आइटम ले गए। बनाड़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।