अधिवक्ता के कार्यालय और मकान में चोरी
जोधपुर, शहर के मोगड़ा इलाके में रहने वाली एक महिला अधिवक्ता के घर में बने कार्यालय से अज्ञात चोर सेंध लगा गए। चोरों ने कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ जरूरी सामान चुराया। राजीव गांधी नगर हलके में एक सूने मकान में भी चोरों ने सेंध लगाकर जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया।
कुड़ी पुलिस ने बताया कि मोगड़ा में आई प्रेस्कॉन सिटी में रहने वाली बिंदू शर्मा ने मामला दर्ज करवाया। इनका कहना है कि उनके घर में ही कार्यालय बना हुआ है। जहां से गुजरी रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ जरूरी सामान चोरी कर लिया। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इधर राजीव गांधी नगर थाने में श्याम मनोहर नगर गली 11 की रहने वाली संतोष कंवर पत्नी आंबूसिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि सप्ताह भर से उसका घर सूना था। अज्ञात चोरों ने घर से जेवरात और नगदी चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि चोरी गए सामान का ब्यौरा अभी नहीं दिया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews