ऑनलाइन देखी घर में चोरी,3.22 लाख की नगदी और लाखों के जेवर चोरी

जोधपुर,ऑनलाइन देखी घर में चोरी,3.22 लाख की नगदी और लाखों के जेवर चोरी।शहर के नादड़ी स्थित डिफेंस कॉलोनी में एक घर में 27 अक्टूबर की रात में चोरी हो गई। दंपती अपने गांव गया हुआ था। रात एक बजे मोबाइल पर चोरों को घरों मेें घुसते देखा और पता लगा।

इसे भी पढ़ें – तीन गाड़ियां चोरी

वापिस लौटते तब तक 3.22 लाख की नगदी,लाखों के सोने चांदी के जेवर चोरी कर गए। इस बारे में बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस अब फुटेज से चोरों की पहचान कर तलाश कर रही है।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि मामले में मूलत: जैतारण के किनावड़ी हाल डिफेंस कॉलोनी नांदड़ी निवासी मांगीलाल पुत्र बाबूराम सैन की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह 27 अक्टूबर को अपनी पत्नी संग जैतारण गांव गया था।

रात एक बजे उसका फोन चालू था, तब ऑनलाइन घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से पता लगा कि घर में चोर घुसे हैं। चोरों ने अलमारी और बेडरूम के बक्सों के ताले तोड़ कर वहां से 500 ग्राम चांदी के आइटम जिनमें कंदोरा,अंगुठियां,16 सिक्के, पायजेव,बिचुडिय़ों के अलावा सोने की रखड़ी सेट,हार,कानों के टोप्स जोड़ी,बच्चे का कड़ा आदि के साथ बक्सों के कपड़ों में रखे 3 लाख रूपए,पत्नी के बक्से में रखे 12 हजार केश एवं पर्स में रखे 10-12 हजार रुपए चोरी कर गए। बनाड़ पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है।