सूने मकान में चोरी, 5.25 लाख की नगदी और जेवरात पार

जोधपुर,शहन में सक्रिय नकबजनों ने खोखरिया में एक सूने मकान में सेंध लगाकर वहां से सवा पांच लाख की नगदी के साथ लाखों के जेवरात चुराए।

गिरजा नगर खोखरिया बनाड़ निवासी रमेश सुथार पुत्र ओमप्रकाश की तरफ से बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका घर काफी दिनों से सूना पड़ा था। वह अपने गांव बिलाड़ा गया हुआ था। इस बीच पड़ौसियों ने सूचना दी कि घर के ताले टूटे पड़े हैं। तब यहां पहुंचा। अज्ञात चोरों ने घर में सारा सामान बिखरने के बाद वहां से सोने की चेन, अंगुठियां, कानों की झूमरियां,चांदी के पायजेब जोडिय़ां और 5.25 लाख की नगदी चोरी कर ले गए। घटना में अब एएसआई प्रहलादसिंह इसकी जांच कर रहे है।

फैक्ट्री के बाहर से बोलेरो चोरी

जगदंबा कॉलोनी प्रतापनगर निवासी इकबाल पुत्र हकीम खां ने बासनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी एक बोलेरो कैंपर गाड़ी बासनी बालाजी नगर में एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री के बाहर खड़ी थी। जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। बासनी पुलिस अब बोलेरो चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews