वनपाल की सजगता से पकड़ा युवक को, टोपीदार बंदूक बरामद

शिकार की टोह

जोधपुर,वनपाल की सजगता से पकड़ा युवक को,टोपीदार बंदूक बरामद। शहर के निकट मथानियां क्षेत्र के जेलू गांव की सरहद में शिकार के टोह की आशंका में घूम रहे एक युवक को वनपाल की सजगता से पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें – कर्मचारी को टक्कर मार फरार हुई कार

युवक के पास से टोपीदार बंदूक जब्त कर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। मथानिया पुलिस ने बताया कि वनपाल वनमंडल नाका तिंवरी पर तैनात हुकमाराम जाट जेलू क्षेत्र में गश्त पर थे।

तब एक युवक को अवैध टोपीदार बंदूक के साथ पकड़ा। संदेह है कि वह शिकार की टोह में था। बाद में उसे मथानिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने जेलू निवासी अन्नाराम भील को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

राजीव गांधी नगर थाने के एएसआई मीठालाल ने काउट गाइड के गेट के सामने जैसलमेर हाइवे पर चाकू लेकर घूम रहे मध्यप्रदेश निवासी राहुल जायसवाल को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर प्रकरण बनाया।