Doordrishti News Logo

गाड़ी हटाने की बात पर युवक पर चाकू से हमला,पीठ में घोंपा चाकू

जोधपुर,शहर के देवनगर स्थित मसूरिया गवारिया बस्ती में एक शराब ठेके के पास में गाड़ी हटाने की बात को लेकर विवाद हुआ। तैश में आए युवक ने चाकू से हमला किया और पीठ पर वार कर दिया। घायल के कुछ जगहों पर चाकू से चोट लगी है। पुलिस ने घटना में मामला दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है।

देवनगर पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में संतोषपुरा मसूरिया निवासी अनिल पुत्र गणपत गवारिया की तरफ से रिपोर्ट दी गई। वह गवारिया बस्ती में एक देशी शराब ठेेके पास में अपनी गाड़ी हटा रहा था तब रमनसिंह आदि से उसका विवाद हुआ। इस पर रमन ने चाकू निकाल कर उस पर वार कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। एक चाकू का वार उसकी पीठ पर लगा। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर अब आरोपी की तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews