युवक करता रहा देहशोषण,सरकारी नौकरी लगने पर दूसरी जगह कर ली सगाई
पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराया दुष्कर्म का केस
जोधपुर,कमिश्नरेट के जिला पश्चिम में एक युवती ने अपने परिचित युवक पर देहशोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। युवक शादी का झांसा देता रहा। उसकी सरकारी नौकरी लगने पर उसने दूसरी जगह सगाई कर ली। पीडि़ता थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया। मामले में जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- परिवार के लोगों पर जेजे एक्ट में केस दर्ज
सरदारपुरा पुलिस के अनुसार एक युवती ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके सजातीय युवक से पहचान थी। 2015 में पहली बार उसके साथ एक होटल में दुष्कर्म किया। फिर वह शादी का झांस देकर देहशोषण करने लगा। पुलिस ने बताया कि युवक की अब सरकारी नौकरी लगने पर उसने अन्यत्र सगाई कर ली और शादी से मुकर गया। पीडि़ता थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया है। पीडि़ता का मेडिकल करवाए जाने के साथ बयान लिए जाने हैं। अग्रिम जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews