युवक ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर,शहर के मसूरिया स्थित श्रमिकपुरा में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। देवनगर पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया।

ये भी पढ़ें- हॉस्टल के लड़कों ने शराब ठेका सैल्समैन को धमका कर महंगी शराब ले भागे

देवनगर पुलिस ने बताया कि श्रमिकपुरा मसूरिया में रहने वाले आदित्य पुत्र चंद्रप्रकाश कुम्हार ने अपने घर में फंदा लगा लिया। परिजन को पता लगने पर उसे अस्पताल लेकर गए। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। घटना में उसके रिश्तेदार राजेश पुत्र कन्हैयाालाल की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews