युवक ने घर में फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर,युवक ने घर में फंदा लगाकर दी जान। शहर के भीतरी क्षेत्र नागौरी गेट स्थित सरगरा कॉलोनी में एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी।आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़िए – ऑनलाइन देखी घर में चोरी,3.22 लाख की नगदी और लाखों के जेवर चोरी

नागौरी गेट थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सौंपा।पुलिस ने बताया कि सरगरा कॉलोनी निवासी सुनिल पुत्र किशन लाल सरगरा की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 24 अक्टूबर को उसके भाई किशोर (35) ने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया था।

पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर अब उसकी मौत हो गई। उसके आत्महत्या किए जाने का कारण पता नहीं चला है। पुलिस अग्रिम पड़ताल कर रही है।