Doordrishti News Logo

युवक ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर(डीडीन्यूज),युवक ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के चांदणा भाखर ज्योति नगर में किराए पर रहने वाले एक युवक ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़िए – चौपासनी मंडल में हर घर तिरंगा रैली संपन्न

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि मूलत: रमजान का हत्था लक्ष्मण नगर हाल ज्योतिनगर चांदणा भाखर में किराए पर रहने वाले कुलदीप पुत्र मदन सिंह ने घर के ऊपर कमरे में बेडशीट से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। पता लगने पर उसे फंदे से उतारा गया,उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। आत्महत्या किस कारण की इसका खुलासा नहीं हुआ। उसके भाई सूरज सिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

सड़क हादसे में मौत
विवेक विहार पुलिस ने बताया कि मूलत: बिहार के दरभंगा हाल बासनी थाने के पीछे मेघवालोंं की ढाणी निवासी राजाराम पुत्र बागेश्वर दास ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका पुत्र रविवार की देर शाम को पाली रोड भाकरासनी से निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में उसके पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब अज्ञात वाहन की तलाश आरंभ की है।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए 

Related posts: