केटरर्स को कमरा किराए पर देने के बहाने बुलाकर महिलाओं ने की लूटपाट

  • तीन शातिर महिलाएं गिरफ्तार
  • लूटे गए मोबाइल व सोने की कुंडल बरामद

जोधपुर, शहर के माता का थान पुलिस ने केटरर्स के साथ हुई लूटपाट के एक प्रकरण का खुलासा करते हुए तीन शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटे गए रूपए, मोबाइल और सोने के कुंडल आदि बरामद किए हैं। इसमें एक महिला आदतन अपराधी किस्म की बताई जाती है। जो पहले भी झूठे केस में लोगों को फंसा चुकी है और रूपए ऐंठती है। थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि 8 दिसंबर को निम्बा निम्बडी पुलिस थाना मण्डोर निवासी राजु खीची पुत्र सोहनलाल की ओर से रिपोर्ट दी गई थी। इसके अनुसार वह महामंदिर में केटरर्स का कार्य करता है।

उसे एक किराए के कमरे की जरूरत थी। तब दोपहर 1.30 बजे लीला नाम की औरत का फोन आया, जिसने कहा कि उनके पास एक कमरा खाली है जो कि किराए के लिए वह दे देगी तब वो उनके घर पहुंचा। वहां जाने पर लीला, चम्पा, मुन्नी ने उसकी गर्दन पकड़ ली। बेबी ने मारपीट का वीडियो बनाया पैसे देने को कहा, मना किया तो मारपीट कर 360 रूपए, 2 मोबाईल व 2 सोने के कुण्डल खोलकर छीन लिए।। इतना ही नहीं धमकियां दी व रूपये घर से लाने की मांग की। हाथाजोड़ी कर बड़ी मुश्किल से छूटकर राजू वहां से भाग निकला।

मामला सामने आने के बाद पुलिस की टीम में शामिल एएसआई मोहनलाल, हैडकांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल श्रवण, महिपाल सिंह एवं बंशीलाल ने तफ्तीश शुरू की। गुरुवार को आखिरकार पुलिस को मामले में सफलता मिली। पुलिस की टीम ने आरोपी महिला लीला पत्नी चेतनप्रकाश, मुन्नी पत्नी पारसमल, बेबी पत्नी प्रकाश जाट को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने इनकी निशानदेही के आधार पर लुटी गई राशि, 2 मोबाइल व सोने के कुण्डल बरामद किए। इनमें एक महिला बदमाश किस्म की बताई जाती है। उसका आपराधिक  रिकॉर्ड पुलिस तलाशने में लगी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews