जोधपुर, शादी की 17वीं सालगिरह को यादगार बनाते हुए समाजसेविका यशोदा चौधरी और उनके पति संजय धोलिया ने मानव सेवार्थ कोरोना काल में निःस्वार्थ भाव से रक्तदान कर आदर्श स्थापित किया। समाजसेविका यशोदा चौधरी व उनके पति संजय धोलिया ने बताया की वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में संक्रमितों की संख्या बढने के कारण अस्पतालों में खून की कमी को देखते हुए शादी की सालगिरह पर रक्तदान करने का फैसला लिया।

रक्तवीर मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित रोटरी ब्लड बैंक में दंपति ने सामूहिक रूप से रक्तदान किया। समाजसेविका यशोदा चौधरी इससे पहले भी समय-समय पर सामाजिक सरोकारों के कार्यो में हमेशा बढ़ चढ़कर भाग लेती रही हैं व समर्पित भाव से मानव सेवा करती रहती हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी संजय धोलिया ने 11 बार और इनकी धर्मपत्नी यशोदा चौधरी 7 बार मानव सेवार्थ रक्तदान कर चुके हैं। वे रक्तवीर मानव सेवा समिति के साथ जुड़ कर लगातार लोगों की मदद करने में सहयोग करते हैं।

ये भी पढ़े :- केन्द्रीय कारागृह में किया औचक निरीक्षण