विरोध के स्वर मुखर, कलेक्ट्रेट से लौटते युवाओं ने मचाया उत्पात

अग्रिपथ योजना

  • पुलिस ने भांजी लाठियां
  • दो छात्र सहित तीन शांति भंग में गिरफ्तार
  • युवाओं ने निकाली रैली
  • किया प्रदर्शन
  • कलेक्ट्रेट पर लगाया पुलिस का लवाजमा

जोधपुर, भारत सरकार की अग्निपथ योजना का अब प्रदेश में भी विरोध शुरू हो गया। इसको लेकर गुरूवार को जोधपुर में विरोध प्रदर्शन के साथ रैली निकाली गई। रैली कलेक्ट्रेट पर पहुंची और प्रदर्शन किया गया। अनहोनी की आशंका में पुलिस का भारी लवाजमा तैनात किया गया। सेना भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को यह शॉर्ट टर्म योजना रास नहीं आ रही है। दोपहर में जब प्रदर्शनकारी युवक लौट रहे थे तो वे मोहनपुरा से होते हुए सर्किट हाऊस रोड पर पहुंचे। यहां पर पथराव के साथ उत्पात मचाने लगे। भारी पुलिस बल ने उन्हें रोका और लाठियां भांजी। पुलिस ने दो छात्रों सहित तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

विरोध के स्वर मुखर, कलेक्ट्रेट से लौटते युवाओं ने मचाया उत्पात

गुरूवार को शहर में राष्ट्र्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के युवा सडक़ पर उतर आए। शहर में आज रातानाड़ा से रवाना होकर रैली के रूप में नई सडक़ चौराहा होते हुए युवा कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। शहर में विरोध की आशंका तो थी, लेकिन बड़ी संख्या में युवक एकाएक सडक़ पर उतर पड़ेंगे इसका अनुमान पुलिस को भी नहीं था। सुबह सूचना मिली कि कुछ युवक रातानाड़ा में एकत्र हो रहे हैं। थोड़ी देर में करीब दो सौ युवक नारेबाजी करते हुए नई सडक़ की तरफ बढ़े। यहां से जुलूस के रूप में युवक नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। युवक व पुलिस आमने-सामने डटे रहे और नारेबाजी का दौर जारी था।

इसलिए जता रहे है विरोध

केंद्र सरकार ने युवाओं को सेनाओं से जोडऩे के लिए अग्रिपथ योजना को लागू किया है। जिसमें कई सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। मगर युवाओं का कहना है कि केन्द्र की इस योजना से हमारे साथ धोखा हुआ है। अब सेना में ठेका कर्मियों के समान चार साल की नौकरी मिलेगी। दूसरी तरफ तीन साल से सेना भर्ती बंद होने के बावजूद युवा रोजाना भर्ती रैली की तैयारी में जुटे थे। ऐसे में केंद्र सरकार को इस योजना को बंद कर पहले की तरह भर्ती प्रक्रिया को शुरू करना चाहिए।

लौटते युवकों ने मचाया उत्पात, पथराव किया

प्रदर्शनकारी युवक दोपहर में लौटने लगे थे। इसके बाद एक साथ बड़ी संख्या में युवकों के होने पर पुलिस बल साथ चलता रहा। यह लोग मोहनपुरा पुलिया से होते हुए सर्किट हाउस रोड की तरफ गए। जहां पर हुड़दंग मचाते हुए बाद में ताराचंद सर्किल के पास मेें ज्यादा आक्रोशित हो गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए लाठियां भांजी और उन्हें खदेड़ा।

रात को सोशल मीडिया पर डाला मैसेज गाडिय़ों में आग लगा देना

रातानाडा थानाधिकारी भारत रावत ने बताया कि बुधवार रात को ही हुड़दंग की आशंका हो गई थी। सोशल मीडिया पर एक युवक ने मोबाइल पर चलाया कि गाडिय़ों को आग लगा दी जाए और भावनाओं को भडक़ाने लगा था। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बालेसर के युवक मूलाराम को गिरफ्तार कर लिया था। उसे शांति भंग में पकड़ा गया। आज उत्पात मचाने पर दो छात्रों भोपालगढ़ के जेठूराम एवं जेठानियां देचू के मूलाराम को शांतिभंग में पकड़ा गया। थानाधिकारी ने मामला दर्ज किए जाने से इंकार किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews