बाड़मेर में ‘द वीआईपी एक्सप्रेस एसी रेल कोच रेस्टोरेंट’ शुरू

  • डीआरएम ने किया उद्घाटन
  • गैर यात्री भाड़ा आय में वृद्धि के लिए रेलवे का नवाचार
  • रेल यात्रियों के साथ शहरवासी भी ले सकेंगे लुत्फ

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के बाड़मेर रेलवे स्टेशन को वातानुकूलित रेल कोच रेस्टोरेंट की सौगात मिल गई है। जॉन के पहले रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर किया। यह रेलवे का गैर यात्री भाड़ा आय बढ़ाने के उद्देश्य से यह एक नवाचार है और इसका अन्य स्टेशनों पर योजनाबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा।

बाड़मेर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में नव स्थापित ‘द वीआईपी एक्सप्रेस’ रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने के बाद डीआरएम पांडेय ने कहा कि खड़े रेल डिब्बे में पूरे परिवार के साथ बैठकर चलती ट्रेन में खाने के अनुभव का लुत्फ देने वाला वातानुकूलित रेल कोच रेस्टोरेंट भारतीय रेल का एक नवाचार है जिससे रेलवे की गैर यात्री भाड़ा आय में वृद्धि तो होगी ही अपितु इससे रेल यात्रियों के साथ-साथ आम शहर वासियों को भी सुखद अनुभूति होगी क्योंकि इस रेल कोच में प्रवेश के लिए उनके लिए टिकट की अनिवार्यता भी नही है।

the-vip-express-ac-rail-coach-restaurant-started-in-barmer

उन्होंने बताया कि रेलवे की इस नीति के तहत देश के कई बड़े स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट थीम पर कार्यारम्भ किया गया जिसके अच्छे नतीजे मिलने पर इसका अन्य जगहों पर भी विस्तार किया जा रहा है। रेल कोच रेस्टोरेंट का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद डीआरएम ने कोच रेस्टोरेंट का अवलोकन किया और संचालक प्रतापसिंह चौहान से जुटाई गई सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने रेस्टोरेंट के भीतर की गई सजावट और हेरिटेज लुक की प्रशंसा की। चंद्रा देवी लूणिया व सीमा ने डीआरएम का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इससे पूर्व डीआरएम और उनके साथ बाड़मेर पहुंचे सीनियर डीसीएम जितेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा,वरिष्ठ मंडल अभियंता (वेस्ट) योगेश कुमार,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ)अनुराग मीणा,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर विजय सिंह चौधरी,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर रवि मीणा, मंडल संरक्षा अधिकारी शिखर बी मारू, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरिज)संजय शर्मा व वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सिग्नल एंड टेलीकॉम) सुनील कुमार गर्मजोशी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व आमजन उपस्थित थे। भवानी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन राजकुमार जोशी ने किया।

रेलवे को प्रतिवर्ष मिलेगा साढ़े दस लाख का राजस्व

बाड़मेर रेल कोच रेस्टोरेंट से जोधपुर रेल मंडल को प्रतिवर्ष करीब साढ़े दस लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। जिसमें रेल कोच व उपलब्ध करवाई गई जगह का किराया भी शामिल है।

टिकट की जरूरत नहीं

इस वातानुकूलित रेस्टोरेंट में एंट्री के लिए रेलवे टिकट की जरुरत नहीं होगी, बिना सफर किए और बिना रेल टिकट के ही रेल कोच में बैठकर खाने का आनंद ले सकेंगे। यहां भोजन करने के लिए रेल यात्रियों के साथ आम शहरवासी भी आ सकेंगे। बाड़मेर में खुलने वाले रेस्टोरेंट को द वीआईपी एक्सप्रेस का नाम और हेरिटेज लुक दिया गया है। रेस्टोरेंट में एक बार में एक साथ 70 से 75 ग्राहक बैठ सकेंगे।

निजी कंपनी के हाथों संचालन

मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के अनुसार थीम बेस रेल कोच रेस्टोरेंट को निजी फर्म संचालित करेगी। इसके लिए उसे निर्धारित किराया रेलवे को देना होगा। रेलवे द्वारा उसे केवल एक कोच उपलब्ध करवाया गया है तथा कोच में इंटीरियर सजावट, खानपान तैयार करने और बैठने के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं उसे ही करनी होती है।

इन स्टेशनों का भी है प्रस्ताव

जोधपुर रेल मंडल के जैसलमेर, जोधपुर,महामंदिर व भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों पर इस तरह के थीम बेस रेस्टोरेंट खोलने का प्रस्ताव है। जोधपुर और जैसलमेर स्टेशनों के पुनर्विकास प्रक्रियाधीन होने के कारण योजना को अमलीजामा पहनाने में समय लग सकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews