•  साइबर ठगी
  •  व्यापारी सहित तीन के बैंक खाते से रकम साफ

जोधपुर, साइबर ठगी जारी है, शातिर आम लोगों के बैंक खातों पर नजर रखे हुए हैं। किसी को क्रेडिट और डेबिट अथवा एटीएम कार्ड के ओटीपी नंबर पूछ कर ठगी करते हैं तो कईयों के बैंक खातों से ऑन लाइन ट्रांजेक्शन कर रुपए साफ कर दे रहे हैं। शहर के दो लोगों के बैंक खातों से ऑन लाइन ट्रांजेक्शन किया गया, तीसरे को ओटीपी नंबर पूछकर रकम साफ कर दी। शहर के मंडोर, रातानाडा एवं राजीव गांधी नगर क्षेत्र में रहने वाले तीन लोगों के खातों से 4.61 लाख की रकम साफ हुई है। इनमें सबसे बड़ी बात है कि बैंकें खुद भी रकम निकलने पर ग्राहकों को मैसेज आदि नहीं भेज रही हैं। ताकि आमजन निकल रही रकम को लेकर जागरूक हो जाएं। मंडोर थानाधिकारी सुरेशचंद सोनी ने बताया कि मान नगर माता का थान निवासी सत्यनारायण पुत्र खींयाराम टाक का एक बैंक खाता मंडोर कृषि मंडी में आईसीआईसीआई बैंक में है। 4 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच किसी शातिर ने ऑनलाइन रूपयों का ट्रांजेक्शन कर डाला। उसके बैंक खाते से रूपए पहले उसकी पत्नी के खाते में गए। फिर पत्नी के खाते से किसी ने यह रकम निकाल ली। फिर इसके एक अन्य खाते एसबीआई से भी रकम का पार कर लिया। सत्यनारायण टाक ने पुलिस को बताया कि उसकी आईसीआईसीआई और एसबीआई एकाउंट से 3.50 लाख रूपए निकाले गए हैं। सबसे बड़ी बात है कि एक माह तक रूपयों का ट्रांजेक्शन चलता रहा, मगर बैंक से आज तक कोई मैसेज अथवा फोन नहीं आया। पीडि़त पेशे से व्यापारी है। लोह धातु का कारोबार करता है।
इधर राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि सावणें का बास पोकरण हाल बी-136 लहरिया बैली में रहने वाले सुनील पुत्र मांगीलाल टावरी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि किसी शातिर ने उसके क्रेडिट और डेबिट कार्ड के बारे में जानकारी हासिल की और खाते से 41 हजार रूपए निकाल लिए। घटना 1 फरवरी को हुई। बाद में वह बैंक गया मगर संतोषजनक जवाब नही मिलने पर वह कल थाने पहुंचा और केस दर्ज कराया। रातानाडा पुलिस ने बताया कि रामपीर कॉलोनी रातानाडा निवासी विशाल सिंह पुत्र किशनसिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके बैंक खाते से किसी शातिर ने ऑन लाइन रूपयों का ट्रांजेक्शन करते हुए 73 हजार 225 रूपए पार कर लिए।