आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु ने की शिक्षा मंत्री से शिष्टाचार भेंट

नोवाल नेचर केयर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल

जयपुर/जोधपुर (दूरदृष्टीन्यूज), आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु ने की शिक्षा मंत्री से शिष्टाचार भेंट। जयपुर के रेनवाल क्षेत्र में आरएन नोवाल फाउंडेशन द्वारा स्थापित उत्तर भारत के पहले नोवाल नेचर केयर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन रविवार को हुआ।

कार्यक्रम में डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,जोधपुर के कुलगुरु प्रोफेसर(वैद्य)गोविन्द सहाय शुक्ल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान कुलगुरु प्रो.शुक्ल ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से शिष्टाचार भेंट की तथा विश्वविद्यालय में चल रही शैक्षणिक,अनुसंधान एवं प्रशासनिक गतिविधियों की प्रगति की जानकारी दी।

साइट से शटरिंग का सामान चोरी

दिलावर ने विश्वविद्यालय को प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने का आह्वान किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता पर बल दिया। कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल ने मंत्री को विश्वविद्यालय भ्रमण हेतु आमंत्रित किया तथा बताया कि विश्वविद्यालय सतत विकास एवं हरित परिसर की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

नोवाल नेचर केयर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उद्घाटन अवसर पर कुलगुरु ने कहा की यह केंद्र न केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगा, बल्कि आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और आधुनिक वेलनेस विज्ञान के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण बनेगा। यह उद्घाटन समारोह स्वास्थ्य,आयुर्वेद एवं चिकित्सा शिक्षा के समन्वय का प्रतीक रहा,जिसमें अनेक जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।