the-venue-of-two-permanent-camps-has-been-changed-for-the-convenience-of-the-public

आमजन की सुविधा के लिए बदला गया दो स्थायी कैम्पों का आयोजन स्थल

महंगाई राहत कैम्प-2023

जोधपुर,आम जन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में दो स्थानों पर संचालित स्थायी महंगाई राहत शिविरों के स्थल में परिवर्तन किया गया है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के आदेशानुसार बावड़ी पंचायत समिति अन्तर्गत हतुण्डी में आयोजित हो रहा स्थायी शिविर अब ग्राम पंचायत भवन धनारी कलां में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार धवा पंचायत समिति अन्तर्गत भाण्डू कलां में आयोजित हो रहा शिविर अब भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत-फींच में संचालित होगा।

ये भी पढ़ें- युवक व युवती ने फंदा लगाकर दी जान

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews