परिवहन विभाग का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रारंभ
- जिले में 11 से 25 दिसम्बर तक विशेष गतिविधियाँ
- आमजन,स्कूलों,चालकों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),परिवहन विभाग का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रारंभ।राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में परिवहन विभाग द्वारा 11 से 25 दिसम्बर तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न इलाकों,शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों,स्कूलों तथा प्रमुख सड़कों पर वाहनों के चालकों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
रेलवे ब्लॉक के कारण तीन ट्रेनें देरी से होगी रवाना,दो कैंसिल
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आकांक्षा बैरवा ने बताया कि सड़क सुरक्षा केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनसहभागिता से संचालित सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में विभाग द्वारा जागरूकता रैलियाँ,प्रशिक्षण सत्र,परामर्श कार्यक्रम, नियमों से संबंधित प्रदर्शनी एवं डेमो एक्टिविटी आयोजित की जाएँगी।
भारी वाहन चालकों को परामर्श,40 से अधिक चालकों को दी महत्वपूर्ण जानकारी
अभियान के पहले चरण में परिवहन निरीक्षक मोहम्मद फिरोज ने जिले में संचालित लगभग 40 भारी वाहनों के चालकों को DPS परिसर में सड़क सुरक्षा संबंधी परामर्श दिया। इस दौरान चालकों को डिफेंसिव ड्राइविंग के सिद्धांत,वाहन फिटनेस, नियमित निरीक्षण की आवश्यकता, लाइसेंस,बीमा एवं वैध दस्तावेज रखने की अनिवार्यता,ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग एवं लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं के परिणाम,थकान प्रबंधन,ब्लाइंड स्पॉट्स तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।निरीक्षक फिरोज ने बताया कि भारी वाहन चालक सड़क सुरक्षा श्रृंखला का महत्वपूर्ण अंग हैं, इसलिए उनका जागरूक और प्रशिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है।
ऑटो रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों पर दिया विशेषज्ञ व्याख्यान
अभियान के तहत शहर के ऑटो रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों एवं आवश्यक दस्तावेजों की उपयोगिता पर विशेष गाइडलाइन सेशन आयोजित किया गया। सत्र में सिग्नल अनुशासन, निर्धारित लेन में वाहन संचालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व, वाहन परमिट व दस्तावेज अद्यतन रखने तथा स्कूल परिवहन सुरक्षा मानकों पर विस्तार से जानकारी दी गई। चालकों से अपेक्षा की गई कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और अन्य चालकों को भी जागरूक बनाएं।
चॉकलेट वितरण से बढ़ाई सहभागिता
अभियान को जन-सुलभ और सकारात्मक रूप देने के लिए टीम द्वारा चयनित स्थानों पर चॉकलेट वितरण भी किया गया। इस पहल का उद्देश्य लोगों से संवाद बढ़ाना, उन्हें सहज वातावरण में सुरक्षा संदेश देना तथा समुदाय को अभियान से जोड़ने का प्रयास करना है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आकांक्षा बैरवा ने कहा दुर्घटनाएँ लापरवाही का परिणाम हैं और इनसे बचाव केवल जागरूकता तथा अनुशासित ड्राइविंग से ही संभव है। उन्होंने आमजन से सड़क सुरक्षा को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की,क्योंकि प्रत्येक नागरिक का जिम्मेदार व्यवहार ही सुरक्षित यातायात व्यवस्था की मजबूत नींव है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा स्कूलों,महाविद्यालयों,औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रामीण अंचलों में भी जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
