the-thieves-stole-cash-and-jewelery-while-the-family-members-were-sleeping

घर वाले सोते रहे चोर नगदी जेवरात चोरी कर ले गए

जोधपुर,शहर के राजीव गांधी नगर स्थित कुम्हारों का बास बड़ली मेें गुजरी रात एक मकान में चोरी हो गई। वक्त घटना परिवार के लोग सो रहे थे। सुबह उठे तो चोरी का पता लगा। यहां से नगदी और आभूषण चोरी हुए। इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दी गई।

ये भी पढ़ें- क्रेटा कार में आए बदमाश आधी रात को कार चुरा ले गए

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि कुम्हारों का बास बड़ली निवासी लिखमाराम पुत्र भंवरलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह रात में परिवार सहित घर की छत पर सो रहा था। सुबह उठा तो कमरे का ताला टूटा मिला। अज्ञात चोर बक्से में रखा सोने का मंगलसूत्र,3 चांदी की पायल जोडिय़ां,दो चूडिय़ों के साथ 17 हजार की नगदी चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि चोरों का पता लगाने का प्रयास जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews