कचहरी में लगा केबिन ही चुरा ले गया चोर

जोधपुर, शहर के कचहरी परिसर के पास में लगे एक केबिन को चुराकर ले जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। केबिन चुराने वाले की तलाश की जा रही है। दूसरी तरफ एक सूने फ्लैट से अज्ञात चोर एलइडी और अन्य घरेलु सामान चोरी कर ले गए।

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि चौपासनी रोड सरगरा कॉलोनी की रहने वाली मैना पत्नी हरीश पंवार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका एक  केबिन कचहरी परिसर के समीप लगा हुआ था। जिसमें वह परचूनी सामान आदि बेचा करती है। गुजरी रात अज्ञात चोर उसका केबिन ही चुरा ले गए। घटना में अब हैडकांस्टेबल भंवरसिंह की तरफ से तफ्तीश की जा रही है। दूसरी तरफ सुभाष कॉलोनी भगत की कोठी के रहने वाले नरेश पुत्र विष्णुप्रकाश पुंगलिया ने कुड़ी पुलिस को बताया कि उसका एक फ्लैट पाली रोड सुशांत सिटी में है। जहां से अज्ञात चोर एक एलइडी और अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसमें किसी प्रभु बागरी का हाथ होना बताया जाता है। फिलहाल कुड़ी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अब अनुसंधान आरंभ किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews