अनंत चतुर्दशी आज विसर्जन के साथ दस दिवसीय गणेश महोत्सव का होगा समापन

जोधपुर,अनंत चतुर्दशी आज विसर्जन के साथ दस दिवसीय गणेश महोत्सव का होगा समापन। शहर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणपति महोत्सव के दौरान चर्तुथी पर स्थापित गणेश मूर्तियों का पूजन के बाद गुलाब सागर में विर्सजन किया जाएगा। गणेश महोत्सव समिति की ओर से निकाले जाने वाला मुख्य जुलूस जालोरी गेट से प्रारंभ होकर गुलाब सागर में गणेश मूर्तियों के विसर्जन पर समाप्त होगा।

गणेश महोत्सव समिति द्वारा निकाले जाने वाला मुख्य जुलूस जालोरी गेट,आडा बाजार,कंदोई बाजार, माणक चौक,उम्मेद चौक होते हुए गुलाब सागर पहुंचेगा। बाहर से एवं शहर के अंदर से आने वाली झांकियों के लिए नागोरी गेट,उम्मेद चौक,घंटाघर,माणक चौक,कंदोई बाजार,त्रिपोलिया बाजार,सोजती गेट चौकी,जालोरी गेट मार्ग निर्धारित रहेगा।

यह भी पढ़िए – कार में लगी भीषण आग,जनहानि नहीं

अनन्त चतुर्दशी पर विसर्जन के लिए गली-मोहल्लों से निकलने वाली झांकियों के साथ पुलिस तैनात रहेगी। जो झांकियों के जलाशयों तक पहुंचने के दौरान साथ रहेगी। इसके अलावा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व हादसों से बचाव के लिए जलाशयों पर भी पुलिस तैनात रहेगी।