पत्रकार दल ने केंद्र सरकार के कार्यालयों का किया दौरा

  • कार्यप्रणाली का किया अवलोकन
  • पत्रकार दल ने हेरिटेज वॉक कर जोधपुर शहर देखा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पत्रकार दल ने केंद्र सरकार के कार्यालयों का किया दौरा। पत्र सूचना कार्यालय मुंबई तत्वाधान में वरिष्ठ पत्रकारों का एक दल 02 से 4 नवम्बर को जोधपुर के दौरे पर है। पत्रकार दल ने आज काजरी,आफरी,भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान का दौरा किया। दल ने हेरिटेज वॉक कर जोधपुर शहर को देखा।

पत्रकार दल ने केंद्रीय शुष्क अनुसंधान संस्थान (काजरी) से दौरे की शुरुआत की। इस अवसर पर काजरी निदेशक डॉ.एसपीएस तंवर ने पत्रकार दल को बताया कि काजरी थार मरूस्थल एवं लेह जैसे ठंडे रेगिस्तान में कृषि के विकास के लिए कार्य कर रहा है। संस्थान ने टिब्बा स्थिरीकरण,प्राकृतिक संसाधनों का प्रबन्धन,जल प्रबन्धन, फलोउद्यानिकी,पशुपालन आदि क्षेत्रों में शोध कार्य कर अनेक तकनीकियां विकसित की एवं तकनीकियों को गाव ढाणी तक पहुंचाया जिससे क्षेत्र में कृषि उत्पादन बढा हरियाली विस्तारित हुई।

कम पानी,कम लागत,कम खर्च,में पनपने वाली खरीफ एवं रबी किस्मों की विभिन्न फसलों की किस्में विकसित की जिससे उत्पादन एवं किसानों को आमदनी बढी। उन्होंने कहा कि समन्वित कृषि प्रणाली का मॉडल विकसित किया जिसमें अनाज,फल,चारा,पेड,औषधीय पौधे आदि से वर्ष भर किसान को आय मिलती रहती है।

प्रधान वैज्ञानिक डॉ.आरएन कुमावत ने संस्थान की शोध उपलब्धियों गतिविधियों के बारे में वैकल्पिक चारा मॉडल उन्नत किस्मों के बीज उत्पादन फसल वाटिका पोषण पशुआहार व ट्टिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान के एटिक केन्द्र द्वारा किसानो को स्वस्थ व गुणवत्ता युक्त पेड़-पौधे बीजों आदि को उपलब्ध करवाया जाता है ।

विभागाध्यक्ष डॉ पी.सान्तरा ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण बारिश का प्रतिरूप बदल गया है। एक ही दिन में अत्यधिक बारिश होने की मात्रा में वृद्धि हुई। ऐसे पानी रोकने के लिए खेतों में फार्म पौण्ड बनाना जरूरी है। प्रधान वैज्ञानिक डॉ महेश कुमार ने क्षारीय एवं लवणीय भूमि को उपचारित कर फसल लेने के बारे में बताया। विभागाध्यक्ष डॉ एचएल कुशवाहा एवं डॉ सुरेन्द्र पुनिया ने सौर उर्जा के विभिन्न संय़त्रों एवं एग्रो वोल्टाईक प्रणाली जिससे एक ही भूमि से बिजली पानी और फसल उत्पादन के बारे में जानकारी दी।

वैज्ञानिक डॉ राज शेखर ने बाजरा में मूल्य संवर्द्धन कर बिस्कट कुरकुरे बनाने के बारे में जानकारी दी। केविक प्रभारी डॉ बीएस राठौड़ विभागाध्याक्ष एम.पाटीदार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। पत्रकार दल ने काजरी के विभिन्न शोध क्षेत्रों का भ्रमण कर एवं वैज्ञानिकों से कृषि तकनीकियों एवं नवाचारों के बारे जानकारी ली। संस्थान के सूचना एवं प्रचार अधिकारी नवीन कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

पत्रकार दल ने आफरी का दौरा किया। आफरी के कार्यवाहक निदेशक डॉ तरुण कांत ने पत्रकार दल को संस्थान और गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आफरी द्वारा वृक्ष सुधार कार्यक्रम के तहत जारी उत्तम गुणवत्ता के शीशम क्लोन के बारे में बताया एव खेजड़ी मृत्यता पर आफरी द्वारा किये अनुसंधान एवं निदान की जानकारी प्रदान की साथ ही अवक्रमित पहाड़ी के पुनर्वास,लवणीय भूमि पुनर्वास, टिब्बा स्थिरिकरण क्षेत्र में आफरी द्वारा चल रहे कार्यक्रमों से अवगत कराया। वन मृदा संरक्षण के तहत आफरी द्वारा जारी किए गए

राजस्थान,गुजरात एवं दादर एवं नगर हवेली क्षेत्र हेतु वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड की भी जानकारी प्रदान की एवं आफरी द्वारा विस्तार कार्यक्रम के तहत किसान,आमजन एवं विधालयो में पर्यावरण जागरूकता हेतु चल रहे प्रकृति, विभिन्न प्रक्षिक्षण एवं वृक्ष उत्पादक मेला जैसे कार्यक्रमों का परिचय दिया I

भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के दौरे में निदेशक केजे शिवज्ञानम ने बताया कि निदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा हथकरघा क्षेत्र को नई दिशा देने एवं इसे तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण पहले की जा रही हैं। संस्थान में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें आधुनिक व विशेष तकनीकों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है।

शिवज्ञानम ने कहा कि संस्थान शत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रहा है तथा उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) सहित कई अन्य केंद्र सरकार समर्थित योजनाओं का संचालन किया जा रहा है,जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण व बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें। इन पहलों के माध्यम से आईआईएचटी हथकरघा क्षेत्र में नवाचार,तकनीकी उन्नयन और युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस दौरान पत्रकार दल ने संस्थान का दौरा किया और संस्थान की तकनीक, कार्यप्रणाली और विशेष परियोजनाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर विक्रम सिंह पूनिया (वरिष्ठ प्रवक्ता),मनीष माथुर(वरिष्ठ प्रवक्ता),बीके शर्मा (प्रदर्शक) मौजूद थे।

इस अवसर पर पत्रकार दल ने कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) एवं हस्तशिल्प सेवा केंद्र,जोधपुर का दौरा किया।
दौरे के दौरान सहायक निदेशक रविवीर यादव ने पत्रकार दल को बताया कि कारीगरों को सहयोग एवं प्रोत्साहन देने के लिए विभाग द्वारा लगातार महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परंपरागत हस्तशिल्प को तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण,विपणन सुविधाओं और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से नई दिशा प्रदान की जा रही है, जिससे कारीगरों की आजीविका को सुदृढ़ बनाया जा सके।

प्रदेश के सभी निजी विद्यालय संगठन आए एक मंच पर,प्राईवेट स्कूल्स फेडरेशन का गठन

पत्रकार दल ने हेरिटेज वॉक में शहर का भ्रमण के दौरान जोधपुर शहर और विशेषताओं की जानकारी ली। पीआईबी मुंबई द्वारा पत्रकार दल 4 व 5 नवंबर को जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं और गतिविधियों तथा सोलर और पवन ऊर्जा के किर्यान्वयन की जानकारी लेगा। 6 नवंबर को बाड़मेर में रिफाइनरी क्षेत्र की प्रमुख गतिविधियों,विकास कार्यों तथा बेस्ट प्रेक्टिसेस की जानकारी के लिए दौरा करेगा।

7 व 8 नवंबर को जयपुर में पत्रकार दल रेलवे परियोजनाओं के साथ ही प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेगा। पत्रकार दल का यह भ्रमण राज्य में केंद्र सरकार की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को समझने तथा मीडिया प्रतिनिधियों को प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025