अध्यापक ने फंदा लगाकर दी जान

दो दिन पहले मां पिता गांव गए

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। अध्यापक ने फंदा लगाकर दी जान।शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 5 में सुबह निजी स्कूल के अध्यापक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। टीचर के मां पिता दो दिन पहले ही मूल गांव गए थे वह घर पर अकेला था।

इसे भी पढ़ें – वाइन शॉप के पीछे के गेट का ताला तोड़कर घुसे 8 लाख कैश चोरी

कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि सेक्टर पांच में रहने वाले निजी स्कूल के एक टीचर 28 वर्षीय पुरूषोत्तम पुत्र नवनीत सोनी ने अपने घर में फंदा लगा लिया। वह अविवाहित था और मां पिता साथ ही रहते हैं। वे दो दिन पहले अपने मूल गांव नागौर मेड़ता गए थे,वे नागौर ही है।

उनके आने पर अब आत्महत्या का कारण पता लग पाएगा।थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या की वजह पता लगाई जा रही है। परिजन के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।