Doordrishti News Logo

जोधपुर, नागौर नेशनल हाईवे 62 के नेतड़ा टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। बैरियर हटाने के बाद बिना टोल चुकाए वाहनों का आवागमन चल रहा। भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग के नेतृत्व में विभिन्न मांग को लेकर आज सैकड़ों लोग धरना स्थल पर जुटे। ट्रक यूनियन, व्यपार संघ, विभिन्न किसान संगठनों ने धरने को समर्थन दिया है।

नेतड़ा टोल प्लाजा धरना

इस अवसर पर रालोपा प्रदेश अध्यक्ष भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ नैण, प्रदेश उपाध्यक्ष राजूराम खोजा, जिलाध्यक्ष रामदीन सिंगड, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र छबरवाल, रालोपा अल्पसंख्या अध्यक्ष भोपालगढ़ रमजान खा, विधानसभा ब्लॉक अध्यक्ष ल
बम जाजड़ा,प्रेम सारण,सरपंच महेंज6द्र ग्वाला, जसवंत सिंह भाटी, केसरसिंह रूदिया सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढें – दो घरों में सेंध लगाकर चोर नगदी जेवरात ले गए

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews