सामान्य होने लगी स्थिति,45 गिरफ्तारी के बाद एक पक्ष ने कराया केस दर्ज

  • सूरसागर उपद्रव मामला
  • अब तक दो प्रकरण दर्ज
  • गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी

जोधपुर,सामान्य होने लगी स्थिति, 45 गिरफ्तारी के बाद एक पक्ष ने कराया केस दर्ज।शहर के सूरसागर इलाके आंबों का बास,व्यापारियों का मोहल्ला में गत गुरुवार को उपजे सांप्रदायिक तनाव के बाद अब क्षेत्र में शांति बहाल होने लगी है। बाजार खुल चुके हैं और स्थिति तेजी से बदली है। पुलिस ने प्रकरण से जुड़े 45 लोगों को कल गिरफ्तार किया था और उनसे अब पूछताछ चल रही है।

एक और केस महिला की तरफ से अब दर्ज करवाया गया है। जिसमें आरिफ नाम के शख्स सहित अन्य को नामजद किया गया है। सूरसागर में यह दूसरा मामला प्रकरण के संबंध में दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें – विश्व विटिलिगो दिवस पर एमडीम एच में संगोष्ठी आयोजित

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश यादव ने बताया कि स्थिति अब तेजी से सामान्य होने लगी है। बाजार खुल चुके हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस का जाब्ता तैनात है। प्रतापनगर वृत के पांच थानों क्षेत्रों सूरसागर, प्रताप नगर,प्रतापनगर सदर, देवनगर और राजीव गांधी नगर में धारा 144 लागू है। एक महिला रूपावतों का बास सूरसागर निवासी लाजवंती गहलोत ने आरिफ सहित अन्य शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दी है।