कार के आगे आई भेड़ें चालक ने ब्रेक लगाया स्कार्पियो ने पीछे से मारी टक्कर
-पांच भेड़ों की मौत,तीन गंभीर घायल
जोधपुर,शहर के निकट माणकलाव के पास में रविवार को स्कार्पियो के चालक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। बाद में चक्कर में एक साथ आठ भेड़ों को कुचल दिया। जिससे पांच भेड़ों की मौत हो गई और तीन गंभीर घायल हो गई। चालक फरार है जिसकी तलाश चल रही है। कार के आगे भेड़ें आने पर चालक ने ब्रेक लगाया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़ें-सांसद दिया कुमारी ने किया ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ
करवड़ थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि माणकलाव के समीप सडक़ पर काफी सारी भेड़ें आने पर एक वर्ना कार चालक ने ब्रेक लगाया था। तभी पीछे से तेजी से आ रही एक स्कार्पियो के चालक ने वर्ना कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस पर वर्ना कार का चालक उतर कर स्कार्पियो चालक की शिकायत करने गया तो चालक ने गाड़ी को बैक करते आगे भगा दिया। जिससे सडक़ पर चल रही आठ भेड़ेें कुचली गई। जिससे पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह भी पढ़ें-अक्षय तृतीया पर विवाह की रही धूम
भेड़ें माणकलाव निवासी मजे खां की थी। मजे खां की तरफ से इस बारे में करवड़ थाने में केस दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि स्कार्पियो चालक की पहचान के प्रयास जारी है। गाड़ी नंबर से पता लगाया जा रहा है।
यहां क्लिक करके एप इंस्टॉल कर सकते हैं-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews