- श्रीमहालक्ष्मी व भगवान राधा-कृष्ण का द्वितीय पाटोत्सव सम्पन्न
- श्रीमाली ब्राह्मण समाज के आरोग्य भवन में स्थित मंदिर में हुआ आयोजन
- पाटोत्सव की पूर्व रात्रि पर हुआ भव्य रातीजोगा
जोधपुर,श्रीमहालक्ष्मी व भगवान राधा-कृष्ण का द्वितीय पाटोत्सव सम्पन्न।एम्स रोड 11वी गली में स्थित श्रीमाली ब्राह्मण समाज के आरोग्य भवन में श्रीमहालक्ष्मी माताजी एव भगवान राधा-कृष्ण का द्वितीय पाटोत्सव विसं.2081,वैशाख सुदी द्वादशी तद्नुसार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया।
यह भी पढ़ें – नीतिगत फैसले वाली रिट याचिका पर रोक
श्रीमाली ब्राह्मण समाज शिक्षा एवं चिकित्सा संस्था पुष्कर के ओम प्रकाश व्यास ने बताया कि आरोग्य भवन के पाटोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः7:30 बजे गणेश पूजन, मातृका पूजन,पीठ पूजन,प्रातः 8:15 बजे अग्नि स्थापना व हवन,प्रातः 9:15 बजे कुलदेवी महाअभिषेक, प्रातः 10:30 बजे यज्ञ पूर्णाहुति एवं महाआरती हुई तथा 12:15 बजे प्रसादी हुई।
पं.आश्विनी ओझा व संजीव दवे के आचार्यत्व में यजमान राजकुमारी -योगेश दवे,रेणु-राजेन्द्र दवे एक्स डीटीओ ने यज्ञ में आहुतियां दी।इस शुभ अवसर पर श्रीमाली ब्राह्मण समाज शिक्षा एवं चिकित्सा संस्था पुष्कर के चिरंजीलाल दवे पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर,महेन्द्र बोहरा अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज महानगर जोधपुर, सत्य नारायण बोहरा (सत्तु भाई),मुकेश दवे,रवि श्रीमाली,पं.राजेश श्रीमाली, द्वारका प्रसाद दवे,किशोर व्यास, महेश जोशी,अर्जुन जोशी,विनोद व्यास,महेश ओझा,नरेन्द्र लाल त्रिवेदी,प्रकाश शर्मा,कैलाश त्रिवेदी, रमेश घोष,पंडित घनश्याम द्विवेदी, सिद्धार्थ व्यास,विनोद दवे,रवि श्रीमाली,किशोर दवे,अरुण बहुरा, अशोक दवे,शरद ठाकुर,संतोष व्यास,संजय दवे,संतोष दवे, कांति लाल ओझा,विक्रांत दवे, गिरीश दवे के साथ संस्था के ट्रस्टी व सैकड़ों गणमान्य बंधु व राजकुमारी दवे, रेणु दवे,लीलादेवी बोहरा, प्रसन्न ओझा के साथ मातृशक्ति उपस्थित हुई।
पाटोत्सव के शुभ अवसर पर श्रीमाली ब्राह्मण समाज शिक्षा एवं चिकित्सा संस्था पुष्कर द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवायें प्रदान करने के लिए सराहना हुई। इस अवसर पर हुई बैठक में चिरंजीलाल दवे ने अपने उद्बोधन में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा भवन के लिए बात रखी। श्रीमहालक्ष्मी माँ की कृपा से बैठक में उपस्थित ज्यादातर ट्रस्टियों ने शिक्षा भवन के लिए भूमि ख़रीदने के लिए 15 मिनट में ही लगभग 21 लाख रुपये सहयोग राशि की घोषणा की। पाटोत्सव की पूर्व रात्रि 8 बजे से मातृशक्ति द्वारा रातीजोगा का भव्य आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक चला।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews