जोधपुर, जोधपुर की जनता को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लगातार राज्य सरकार के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के प्रयासों से गुजरात से ऑक्सीजन सिलेंडर की दूसरी खेप आज जोधपुर पहुंची। उसे मरूधरा इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को सुपुर्द किया गया।

The second consignment of oxygen cylinders also reached Jodhpur

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रवण पटेल की देखरेख में पिछले सप्ताह आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के प्रयासों से गुजरात से 110 ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए गए थे जिन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल में अस्पताल व जिला प्रशासन की टीम को सुपुर्द किया गया था। इसी कड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर की दूसरी खेप आज जोधपुर पहुंची। इन्हें भी विधायक मनीषा पंवार व अन्य सहयोगी उद्यमियों द्वारा जिला प्रशासन की टीम को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर पीसीसी सचिव श्रवण पटेल, मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष भंवरलाल चोपड़ा, रीको के मैनेजर संजय झा, प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र डांगा व उद्योगपति जीके गर्ग, उमेश लीला व जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एसएल पालीवाल भी मौजूद थे।

ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री की पुत्रवधू ने की कालाबाजारी नहीं करने की अपील