युवती के हाथ से बैग झपट ले गए बदमाश,दो लेपटॉप डायरी और अन्य दस्तावेज थे
जोधपुर,युवती के हाथ से बैग झपट ले गए बदमाश,दो लेपटॉप डायरी और अन्य दस्तावेज थे। शहर के शास्त्रीनगर इलाके में निजी कार्यालय में काम करने वाली एक युवती के हाथ से बाइक सवार दो बदमाश बैग लूट कर ले गए। बैग में दो लेपटॉप,डायरी और जरूरी दस्तावेज थे। एक लेपटॉप खुद का और दूूसरा उसके ऑफिस का था। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें – लोन दिलाने का झांसा देकर दलित महिला को बुलाया जोधपुर,होटल में दुष्कर्म
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि जी-194 में रहने वाली गीता परिहार पुत्री प्रेमसिंह परिहार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 26 नवंबर को वह दिन में ऑफिस से घर के बाहर आई थी। तब एक स्पलेण्डर बाइक पर सवार दो युवक आए। उसमें एक युवक ने उसके हाथ पर झपट़्टा मारकर बैग छीन ले गए।
बैग में दो लेपटॉप थे। एक लेपटॉप खुद का और दूसरा ऑफिस का था। बैग में डायरी और जरूरी दस्तावेज भी थे। बाइक पर दो लोग सवार थे। शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है, सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।