लोन दिलाने का झांसा देकर दलित महिला को बुलाया जोधपुर,होटल में दुष्कर्म
जोधपुर,लोन दिलाने का झांसा देकर दलित महिला को बुलाया जोधपुर, होटल में दुष्कर्म।कमिश्नरेट के जिला पूर्व में उदयमंदिर पुलिस थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ। पीडि़त दलित महिला को लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने होटल पर बुलाया और उससे दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें – मादक पदार्थ तस्करी को लेकर पुलिस का अलसुबह सर्च अभियान दो किलो चांदी और मादक पदार्थ जब्त
पीडि़ता ने इस बारे में उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने अब जांच आरंभ की है। पुलिस ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र की एक दलित महिला ने यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि करीब पन्द्रह दिन पूर्व उसे एक युवक जिसने खुद का नाम कैलाश बताया और सरकारी योजना में ऋण दिलाने के नाम पर उसे जोधपुर बुलाया।
दो तीन बार घुमाने के बाद उसने 23 नवंबर को कचहरी परिसर बुलाया और बाद में बातों में उलझा कर अधिकारियों से मुलाकात कराने के बहाने उसको पावटा स्थित एक होटल में लेकर गया। वहां एक कमरे में उससे दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे लोन भी नहीं दिलाया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।