2 जोड़ी ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहेगा

अनुरक्षण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित

जोधपुर,उत्तर रेलवे द्वारा फिरोजपुर मण्डल पर सानेहवाल-अमृतसर रेलखण्ड के मध्य पुलों पर आरसीसी बाॅक्स डालने व अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने बताया कि गाडी संख्या 19225, जोधपुर- जम्मूतवी ट्रेन जो 16,20,23,27 फरवरी व 2 व 6 मार्च को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन ब्यास,अमृतसर, वेरका,बटाला,धारीवाल व गुरदासपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जालन्धर सिटी-मुकेरियां-पठानकोट जं.संचालित होगी।

ये भी पढ़ें- जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहेगा

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर ट्रेन जो 16,20, 23, 27 फरवरी व 2 व 6 मार्च को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन गुरदासपुर,धारीवाल,बटाला, वेरका, अमृतसर व ब्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट जं.मुकेरियां-जालन्धर सिटी संचालित होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews