जोधपुर, मारवाड़ में बारिश का दौर पूरी तरह थम गया है। चार पांच दिनों से बारिश नहीं होने से उमस व गर्मी भी बढऩे लगी है। तापमान भी 37 डिग्री के पार हो गया है। फलोदी में तो पारा 40 पार तक हो चला है। बारिश नहीं होने से मारवाड़ में इस बार सूखे के हालात जैसी स्थिति बन गई है। खेतों में खड़ी फसलें बबार्द होने के आसार बने है।
सावन माह का आधा पक्ष बीतने को है। मगर एक बार भी अच्छी बारिश मारवाड़ में नहीं देखी गई है।

जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जालोर व जैसलमेर के लोगों को अभी तक मानसून के मेहबान होने का इंतजार है। मौसम विभाग की तरफ से बार बार की जाने वाली भविष्यवाणी भी लोगों के गले नहीं उतर रही है। बादलों की आवाजाही आज भी बनी रही। मगर बारिश को मारवाड़ के लोग तरस से गए। सुबह से धूप खिलने और उमस बढऩे से लोगों को बेचैनी बढ़ गई। जोधपुर में एक जून से 6 अगस्त तक सामान्यतया 167.8 एमएम बारिश हो जाती है।

कम बारिश ने बढ़ाई चिंता

इस बार मारवाड़ में बारिश बेहद कम हुई है। कुछ स्थान पर रिकॉर्ड में अच्छी बारिश अवश्य दर्ज हुई, लेकिन अधिकांश पानी एक ही दिन में बरस गया। ऐसे में रिकॉर्ड को दुरस्त हो गया, लेकिन किसानों की उम्मीदों पर मानसून खरा नहीं उतर पाया। पूरे मारवाड़ के किसानों को मानसून के सक्रिय होने का बेसब्री से इंतजार है। कई स्थान पर किसान बुवाई कर चुके है। अब यदि समय रहते बारिश नहीं हुई तो अंकुरित हो चुकी फसलों के जलने का खतरा खड़ा हो जाएगा। फिलहाल 7 से 10 अगस्त तक हल्की बारिश के आसार भी मौसम विभाग ने जताए है।

ये भी पढें – पंचनद शोध पत्रिका 2020: हमारी लोक परंपराएं, उपराष्ट्रपति को भेंट

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews