- कबाड़ की दुकान में जिंदा जलने का मामला
- शव परिजन को सौंपा
- लिखित आश्वासन के बाद उठाया शव
जोधपुर, शहर के बनाड़ रोड पर बुधवार की रात को अपनी ही दुकान में संदिग्ध हालात में झुलसने और मौत होने पर तुलसाराम के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा सका। शव दोपहर में परिजन को सौंप दिया गया। रात को निष्पक्ष जांच के लिए लिखित आश्वासन के बाद परिजन राजी हुए और शव लेकर गए। अब पुलिस इसमें तफ्तीश में जुटी है।
मृतक के पुत्र ने इस बारे में बनाड़ थाने में हत्या का केस दर्ज करवाया था। छठे दिन शव परिजन लेकर गए। एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि बनाड़ रोड स्थित कबाड़ की दुकान चलाने वाले तुलसाराम पुत्र कालूराम खटिक की उसकी ही दुकान में गत बुधवार की रात को मौत हो गई थी। दुकान में आग लगी थी। उसके पुत्र रवि चंदेल ने कुछ लोगों पर संदेह जताते हुए हत्या की रिपोर्ट गुरूवार को दी थी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
एसीपी दिवाकर ने बताया कि घटना के आज छठे दिन शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगा। जो मंगलवार तक मिल जाएगी। उल्लेखनीय है कि तुलसाराम की मौत को लेकर परिजन व समाज के लोगों द्वारा छह दिनों से निष्पक्ष जांच एवं मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जाने के साथ धरना दिया गया था।
एसीपी दिवाकर के अनुसार अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा, साथ ही संदिग्ध लोगों से इस घटना को लेकर पूछताछ की गई है। आरंभिक पड़ताल में पुलिस ने धुएं में दम घुटने से मौत होना भी माना था।
ये भी पढ़े – भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव व तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष राजीव मेहता टोक्यो ओलंपिक्स के चीफ डे मिशन बनाए गए