दस साल साथ रहने वाला छोड़कर चला गया,पीडि़ता ने कराया दुष्कर्म का केस
जोधपुर, जिला पूर्व में एक महिला ने अपने साथ हुए दुष्कर्म और यौन शोषण को लेकर जयपुर के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब इसमें जांच आरंभ की है।
पुलिस निरीक्षक के अनुसार पीडि़ता पहले तलाकसुदा थी। उसके चार बच्चें भी हैं। वह नौ दस साल से जयपुर के एक व्यक्ति के साथ रहती थी। उसने मंदिर में जाकर शादी की थी।
पहले जयपुर में रहती थी फिर दोनों यहां आकर रहने लगे। अब उसके साथ रहने वाला छोडक़र चला गया है। इस पर पीडि़ता थाने पहुंची और केस दर्ज कराया है। पीडि़ता के बयान के साथ उसका मेडिकल करवाया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews