नवविवाहिता किसी और के साथ भाग गई
- शादी के नाम पर तीन लाख रुपए और छह तोला सोना लिया
- पीड़ित उसे लेने ससुराल गया तो पता लगा
- पीडि़त ने पुलिस की ली शरण
जोधपुर(डीडीन्यूज),नवविवाहिता किसी और के साथ भाग गई। शहर के निकट बनाड़ स्थित जाजीवाल भाटियान गांव में रहने वाले एक युवक की पत्नी किसी और के साथ भाग गई। शादी के समय पत्नी और उसके घरवालों ने पीडि़त से तीन लाख रुपए और छह तोला सोना लिया था। शादी के दो माह बाद ही किसी अन्य युवक के साथ फरार हो गई। पीडि़त ने अदालत की शरण ली और बनाड़ थाने में पत्नी और उसके घरवालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
इसे भी पढ़ें है३जन्मदिवस पर अनुकरणीय पहल
जाजीवाल भाटियान बनाड़ निवासी नरपतराम पुत्र कानाराम की शादी 11 दिसम्बर 24 को पाली निवासी एक लडक़ी के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। परिवादी के घरवालों से शादी के लिए तीन लाख रुपए और छह तोला सोना लिया गया था। इस पर परिवादी ने अपना घरबार गिरवी रख कर शादी रचाई थी।
बाद में वह घर भी हाथ से निकल गया। शादी के दो माह बाद ही लडक़ी ने अपने पीहर जाने की इच्छा जताई। तब उसे पीहर भेजा गया। इस दौरान वहां लडक़ी पीहर में उसकी दादी का निधन हो गया और फिर उसके भाई के इलाज के लिए वह अहमदाबाद चली गई। हाल ही मेंं परिवादी नरपतराम उसे लेने पाली गया तो पता लगा कि वह बाहर गई है। आस पास पूछताछ में पता लगा कि वह किसी अन्य विकास नाम के युवक के साथ भाग गई है। उसके परिवार वालों से बात की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे।
परिवादी को पता लगा कि लडक़ी और उसके परिवार के लोग कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुके हैं। अब परिवादी ने लडक़ी,उसकी मां, बहनोई और भाई आदि के खिलाफ धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कराया है। बनाड़ पुलिस अग्रिम जांच कर रही है।
हार्दिक बधाई के विज्ञापनों में विशेष छूट चल रही है,इस का फायदा उठा कर आप भी यहां अपने,मित्रों, परिचितों,सगे-संबंधियों को बधाई दे सकते हैं। संपर्क:-9414135588