Doordrishti News Logo

अल सुबह भगत की कोठी पहुंची नई ट्रेन,आज दादर रवाना होगी

जोधपुर,दादर से रविवार को उद्घाटन फेरे के साथ प्रारंभ हुई दादर-भगत की कोठी नई एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार तड़के यहां पहुंची। भगत की कोठी स्टेशन से इस ट्रेन का संचालन मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि ट्रेन नंम्बर 14807 भगत की कोठी से दादर एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे पहली बार रवाना होगी। उन्होंने बताया कि जालोर-भीलड़ी के रास्ते अहमदाबाद -दादर जाने वाली इस नई ट्रेन के संचालन से रेलयात्रियों में खुशी और उत्साह है तथा उन्होंने अपने अग्रिम आरक्षण करवा अपनी यात्रा सुनिश्चित की है।

उन्होंने बताया कि नई ट्रेन 14808 का रविवार को सांसद देवजी भाई पटेल ने दादर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन फेरे के लिए रवाना किया था जो सोमवार तड़के 3.40 बजे जोधपुर के उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन में रास्ते भर के प्रवासी राजस्थानियों का अच्छा ट्रैफिक था। गौरतलब है कि भगत की कोठी से इस त्रिसाप्ताहिक ट्रेन 14807 का संचालन प्रत्येक मंगलवार,शुक्रवार व रविवार को तथा दादर से प्रत्येक बुधवार,शनिवार और सोमवार को निर्धारित समयानुसार होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: