Doordrishti News Logo

जन्मदिन पार्टी से निकली महिला का मोबाइल लूट भागे बदमाश

  • बच्चों के साथ खड़ी थी
  • बदमाशों ने दिया धक्का

जोधपुर,जन्मदिन पार्टी से निकली महिला का मोबाइल लूट भागे बदमाश। शहर के रिक्तियां भैरूजी चौराहा के समीप 9 जुलाई की रात को एक महिला के हाथ से तीन बदमाश एप्पल का फोन लूट कर ले गए। बदमाशों ने महिला को धक्का दिया और हाथ से मोबाइल ले भागे। वक्त घटना अपने दो बच्चों संग जन्म दिन की पार्टी से निकल कर खड़ी थी। तब यह वारदात हुई। पुलिस अब बदमाशों की पहचान के साथ तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- 80 हजार की नगदी के साथ एक लाख का परचूनी सामान चुराया

रातानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: महाराष्ट्र पूना की हाल उम्मेद हेरिटेज कॉलोनी में मकान संख्या 23 में रहने वाली हिना पत्नी राजेश ओझा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 9 जुलाई की रात दस बजे के करीबन रिक्तियां भैरूजी चौराहा के समीप पंचार टॉवर ग्रुप से जन्म दिन पार्टी से होकर वहां अपने दो बच्चों संग खड़ी थी। तब एक बाइक पर तीन बदमाश रॉंग साइड से आए और उसे धक्का देकर हाथ से एप्पल का फोन लूट कर ले गए। वह चिल्लाई मगर बदमाश भागने में सफल हो गए। गाड़ी के नंबर वह नहीं देख पाई मगर लडक़ों की शक्ल देखकर पहचान सकती है। पुलिस ने बताया कि मामले में अब सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। बदमाश की पहचान के प्रयास जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: