पुलिस आयुक्त की जनसुनवाई में अवैध शराब बिक्री अतिक्रमण और पार्किंग का मुद्दा छाया

  • दो दिन में समाधान होने का दिया आश्वासन
  • कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या स्थानीय थाने,डीसीपी या उन्हें भी ई मेल या मिलकर बता सकता है

जोधपुर(डीडीन्यूज),पुलिस आयुक्त की जनसुनवाई में
अवैध शराब बिक्री अतिक्रमण और पार्किंग का मुद्दा छाया। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनाई के तहत पश्चिम जिले की जनसुनवाई बासनी थाने में की। इसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों के लोग शामिल हुए। जनसुनवाई में सडक़ पर खड़े रहने वाले वाहनों, अवैध शराब बिक्री,असामाजिक तत्वों के जमावड़े, ट्रैफिक जाम व प्रमुख मार्गों पर कैमरे लगवाने सहित कई समस्याएं लोगों ने रखी।

एम्स पार्किंग का मुद्दा उठा 
जनसुनवाई में एम्स की पार्किंग के बाहर दुकानदारों और पार्किंग ठेकेदार की ओर से किए गए कब्जे का मुद्दा जनसुनवाई में आए महेंद्र भट्टी ने उठाया। उन्होंने कहा कि एम्स के बाहर सडक़ पर ही करीब 30 से 35 फीट तक कब्जा कर रस्सी बांध दी है। पार्किंग के पैसे देने से बचने के लिए लोग सडक़ पर भी वाहन पार्क करते हैं। ठेले और केबिन भी लगा दिए गए हैं। जिससे यहां आने वाले लोग परेशान है। इस पर कमिश्नर ओमप्रकाश ने एसएचओ नितिन दवे से इसको लेकर जानकारी मांगी। कहा कि रस्सी हटाकर उसकी फोटो शिकायतकर्ता के फोन पर भेजना।
इतना ही नहीं पुलिस आयुक्त ने शिकायतकर्ता के नंबर भी अपनी डायरी में नोट किए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या स्थानीय थाने,डीसीपी या उन्हें भी ई मेल या मिलकर बता सकता है।

तैराकी प्रतियोगिता में आर्यांशी का शानदार प्रदर्शन

मजदूरों की भीड़ और ट्राफिक जाम 
जनसुनवाई में सांगरिया फांटा क्षेत्र के ठेकेदार कालूराम ने सुबह के समय झालामंड चौराहे और सांगरिया फांटा पर खड़े रहने वाले मजदूरों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सडक़ पर सुबह के समय मजदूरों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। जिसकी वजह से ट्रैफिक भी जाम होता है। इस पर पुलिस आयुक्त ने संबंधित थानाधिकारी को निर्देशित किया। कालूराम भील ने सांगरिया फांटा की चौकी में स्टॉफ बढ़ाने की मांग की। बताया की यहां यूपी,बिहार सहित कई राज्यों की लेबर रहती है। जिससे आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही है।

प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे बंद
पार्षद सुरेश मेघवाल ने कहा कि कई जगहों पर कैमरों के लिए चिन्हित चौराहों पर पोल खड़े हैं जिनपर कैमरे नहीं लगे हुए हैं। उन्होंने कमिश्नर से कैमरे लगवाने का निवेदन किया। इसके अलावा बैठक में मौजूद कई अन्य लोगों ने भी विभिन्न मार्गों और प्रमुख चौराहों को कवर करने की मांग की। एसएचओ नितिन दवे ने जनसहयोग से कैमरे लगवाने का आश्वाशन दिया।

फरियादी को बोले मुझे भेजना फोटो
विवेक विहार से आए एक व्यक्ति ने 120 फीट की बाईपास को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ पर खड़े रहने वाले पत्थर के ट्रकों को लेकर बताया कि मुख्य सडक़ होने के बावजूद यहां पर पत्थर से बड़े ट्रक खड़े रहते हैं उसके वजह से हादसा होने की आशंका है। इसके साथ ही उन्होंने इलाके में असामाजिक तत्वों और अवैध शराब बिक्री का मुद्दा उठाया। कमिश्नर ने इसको लेकर विवेक विहार एसएचओ दिलीप खदाव से जानकारी मांगी। कहा कि हमने आपको लाइन से भी शराब दुकान 8 बजे बंद हो जाए इसके लिए जाब्ता दिया है। इस पर एसएचओ ने समाधान की जानकारी दी। कमिश्नर ने शिकायतकर्ता की दो दिन में समाधान नहीं होने पर खुद को शिकायत भेजने को कहा। माधुराम पटेल ने लूणी पुलिस थाने में स्टॉफ बढ़ाने की मांग की। कहा कि लूणी इलाके में बजरी की लीज होने के बाद थोड़ा डिस्टर्बेंस भी बढ़ा है।